बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के धुर नक्सल क्षेत्र बीजापुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम विस्फोट में एक आदिवासी महिला घायल हो गई। इस मामलें की पुष्टि करते हुए बीजापुर पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय ने मीडिया को जानकारी दी है।
भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ सरकार ने बनाया NRI सेल, कोरबा के पल्लव शाह बने…
उन्होंने बताया कि जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केतुलनार गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आकर ग्रामीण महिला सोमली हेमला घायल हो गई। महिला किसी काम से पास के जंगल में गई थी, उन्होंने बताया कि महिला ने अनजाने में प्रेशर बम के ऊपर पैर रख दिया, जिससे बम में विस्फोट हुआ, इधर इस घटना में महिला के पैर में चोटें आई हैं. इलाज कराया जा रहा है।
एसपी अंजनेय ने बताया कि महिला को निकट के नेलसनार गांव के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माओवादी अक्सर नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान जंगल के भीतरी मार्गों का उपयोग करने वाले सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए प्रेशर बम लगाते हैं।
भैयाजी ये भी देखे : सीएम भूपेश बोले-डॉ. खूबचंद बघेल छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नदृष्टा
उन्होंने बताया कि बस्तर क्षेत्र में पहले भी नक्सलियों द्वारा लगाए गए बम में विस्फोट होने से कई आम नागरिक हताहत हुए है। प्रेशर आईडी बम के अलावा और भी कई तरीकों का इस्तेमाल नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए करते हैं सर्चिंग पर निकलने वाले जवानों को इसको लेकर विशेष तौर पर सतर्क रहना पड़ता है।