spot_img

बीजापुर में प्रेशर आइईडी की चपेट में आकर ग्रामीण महिला घायल

HomeCHHATTISGARHBASTARबीजापुर में प्रेशर आइईडी की चपेट में आकर ग्रामीण महिला घायल

बीजापुर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर (BIJAPUR NEWS) में प्रेशर आइईडी की चपेट में आकर ग्रामीण महिला जख्मी हो गई। घायल महिला सोमली हेमला को नेलसाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि घायल महिला खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि यह आइईडी विस्फोट मिरतुर थानाक्षेत्र के केतुलनार चौक के पास हुआ। बीजापुर के एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है।

भैयाजी ये भी देखे : सब्बल से पीट-पीट कर चाची को मार डाला, पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा पथराव

विस्फोटक सप्लायर समेत चार नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर जिला पुलिस ने नक्सलियों को विस्फोटक पहुंचाने वाले सहयोगी समेत तीन नक्सलियों (BIJAPUR NEWS) को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। दंतेवाड़ा पुलिस ने भी एक नक्सली को दबोचा है। वहीं सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार बीजापुर पुलिस ने मुरदुंडा कैंप के पास बाइक से जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसके थेले की तलाशी ली तो उसमें कार्डेक्स वायर और जिलेटिन राड मिला। उसने अपना नाम चिलकापल्ली निवासी देवा नूपो बताया। पूछताछ में उसने नक्सलियों तक विस्फोटक पहुंचाने की बात स्वीकार की।

मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या

सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बीराभट्टी निवासी ग्रामीण (BIJAPUR NEWS) मड़काम हांदा की नक्सलियों ने रविवार की रात धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतक के स्वजन ने बताया कि करीब दर्जनभर नक्सली ग्रामीणों की वेशभूषा में पहुंचे थे। नक्सलियों के कोंटा एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए मड़काम पर मुखबिरी का आरोप लगाया है।