spot_img

बस्तर फाइटर्स में शामिल होने युवक-युवतियों में काफी उत्साह : आईजी सुंदरराज

HomeCHHATTISGARHBASTARबस्तर फाइटर्स में शामिल होने युवक-युवतियों में काफी उत्साह : आईजी सुंदरराज

जगदलपुर। लाल आतंक के खात्मे का कांउटडाउन (JAGDALPUR NEWS) शुरू हो चुका है। बस्तर में तैयार हो रही बस्तर फाइटर्स की टीम अब जल्द ही मैदान में उतरकर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लॉन्च करते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी।

बता दें कि, बस्तर संभाग के समस्त जिला मुख्यालयों में बस्तर फाइटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा संपन्न हुई है। जिसमें 5332 उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हुए। 50 प्रश्न और 50 अंकों की यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय पद्धति से हुई।

भैयाजी ये भी देखे : धान के विभिन्‍न किस्मों की दर्ज हो रही है डिजिटल रिकार्ड, अब तक 17 हजार किस्मों की हो चुकी है बारकोडिंग

अब जल्द ही इस परीक्षा में किए गए दावा आपत्ति का निराकरण (JAGDALPUR NEWS)  करके मेरिट सूची तैयार किया जाएगा। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि बस्तर फाइटर्स भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय युवक-युवतियों का काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसको देखकर यह प्रतीत होता है कि बस्तर संभाग में शांति, सुरक्षा और विकास कार्यों को गति प्रदान करने में इनके द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी।