दिल्ली। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, केरल, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बारिश (MAUSAM NEWS) से हालात खराब हो चुके हैं। रविवार को ओडिशा के गजपति जिले मूसलाधार बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ। भोपाल में रविवार को रुक-रुककर लगातार बारिश हुई, जिसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भारी बारिश के बाद गंगरेल बांध के सभी 14 गेटों को खोल दिए गए।
गुजरात के अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में देखते ही देखते एक सड़क धंस गई। सड़क धंसने के बाद वहां एक गड्ढा बन गया। वहीं महाराष्ट्र में एक जून से लेकर अब तक 104 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में भारी बारिश के चलते छह बांधों का जलस्तर बढ़ गया है। जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में भी भारी बारिश के कारण हालत बिगड़ते जा रहे हैं।
भैयाजी ये भी देखे : टेरर फंडिंग का नया पैटर्न: PoK में आतंकवादी अपनी पुश्तैनी संपत्ति बेच रहे
नाले के पानी सड़कों पर आ गया
राजस्थान के श्रीगंगानगर में रविवार को भी तेज बारिश (MAUSAM NEWS) के कारण नाले के पानी सड़कों पर आ गया। हिमाचल के किन्नौर जिले में 24 घंटे से हो रही बारिश से अलग-अलग हिस्सों में 80 सड़क रूट बंद हो गए हैं। तेलंगाना के कई जिले भी इस समय बाढ़ की चपेट में हैं। इधर, असम में एक बार फिर बाढ़ की वजह से लोगों की मुसीबत बढ़ने लगी है।
गुजरात- बारिश के चलते अब तक 106 लोगों की मौत
गुजरात में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण जगह-जगह पानी भर गया है। वहीं, कई जिलों में बाढ़ का हालात हैं। बारिश के चलते हुई अलग-अलग घटनाओं में अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है।
मध्य प्रदेश- भोपाल-नागपुर हाईवे पर पुल बहा
मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों में लगातार भारी बारिश से नदियां उफनाई हुई हैं। निचले इलाकों में बाढ़ के हालात बनने लगे हैं। बैतूल, पिपरिया और पचमढ़ी के ऊंचे इलाकों में हो रही भारी बारिश की वजह से तवा डैम के गेट इस सीजन में दूसरी बार खोलना पड़े।
छत्तीसगढ़- पिछले 17 दिन 47 फीसदी बारिश
छत्तीसगढ़ के धमतरी में बारिश (MAUSAM NEWS) के बाद गंगरेल डैम के सभी 14 गेटों को खोल दिए गए। जिसके बाद कई गांव में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ के धमतरी में बारिश के बाद गंगरेल डैम के सभी 14 गेटों को खोल दिए गए। जिसके बाद कई गांव में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। जुलाई में अब तक हुई बारिश ने प्रदेश में मानसून का पूरा कर दिया है। पिछले 17 दिन में औसत से 47 फीसदी ज्यादा बारिश हो गई है। पिछले पखवाड़ेभर में हुई बारिश ने जून में बारिश का शार्टेज भी पूरा कर दिया है। 1 जून से 17 जुलाई तक औसत से सात फीसदी ज्यादा पानी गिर चुका है।