spot_img

ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर जुबैर को जमानत

HomeNATIONALऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर जुबैर को जमानत

दिल्ली। दिल्ली कोर्ट ने शुक्रवार को आल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर (MOHHAMAD ZUBAIR)  को जमानत दे दी। ये जमानत 2018 में हिंदू देवता पर किए गए ट्वीट के केस में दी गई है। लेकिन, जुबेर को अभी जेल में ही रहना होगा, क्योंकि उन पर चल रहे दूसरे केसों में अभी कोई राहत नहीं मिली है। जुबेर को 27 जून को दिल्ली पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने और चोट पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। ट्रायल कोर्ट ने इसी दिन उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया था।

विदेशों से फंड रिसीव करने का भी आरोप

पहले जुबेर (MOHHAMAD ZUBAIR)  पर दंगे भड़काने, धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के केस दर्ज किए गए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन पर सबूत मिटाने, आपराधिक साजिश रचने का आरोप भी लगाया। इसके बाद विदेश से फंड रिसीव करने के आरोप में उन पर इस एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया था।

जुबेर पर 7 FIR, इनमें से 6 यूपी में

जुबेर 2018 के ट्वीट केस में बेल के लिए दिल्ली (MOHHAMAD ZUBAIR)  की अदालत में गए थे। लेकिन, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में उन्हें उत्तर प्रदेश की हाथरस कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जुबेर पर 7 FIR दर्ज की गई हैं। इनमें से 6 यूपी में हैं। वे दिल्ली, सीतापुर, हाथरस और लखीमपुर में दर्ज केस में कस्टडी में हैं। इन मामलों में उन्हें बेल मिलनी बाकी है।