वेबडेस्क। IPL 2020 टूर्नामेंट में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। ये दोनों टीमें पॉइंट टेबल पर 2 अंकों के डिफ़रेंस से आगे पीछे है। राजस्थान रॉयल्स पॉइंट टेबल पर 8 अंकों के साथ छठवें स्थान पर है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 6 अंकों के साथ 7वे नंबर पर है।
आज के मैच में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो यह मैच हर हाल में जीतना होगा। दोनों टीमें इस बात को बखूबी जानती हैं और इसलिए एक और रोमांचक मैच की उम्मीद की जा सकती है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
#RajasthanRoyals will look to seal their second successive win while #SRH will be eager to return to winning ways as the two teams square off in Match 40 of #Dream11IPL
Preview by @ameyatilak https://t.co/uCg52c3QIl #RRvSRH pic.twitter.com/tDPBqZWtbP
— IndianPremierLeague (@IPL) October 22, 2020
राजस्थान की तरफ से अब तक जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं श्रेयस गोपाल और तेवतिया का खेल शानदार रहा है। बल्लेबाजी में टीम के जोस बटलर बीते मैच में अच्छा खेल गए थे, मगर रॉबिन उथप्पा और संजू सैमसन का खेल बिगड़ा था। बेन स्टोक्स ने भी निराश किया था।हालाँकि अब तक बेन स्टोक्स से हालांकि अभी तक बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है।
भैयाजी ये भी देखे –IPL 2020 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 7 विकेट से जीता…
हैदराबाद की अगर बात की जाए तो पिछले मैच में डेविड वार्नर की बैटिंग ऑर्डर बदला गया था, जो टीम के लिए अच्छा था। मनीष पांडे और केन विलियम्सन, दो ऐसे बल्लेबाज है, जिनका चलना टीम के लिए जरूरी है। गेंदबाजी में राशिद खान अच्छा कर रहे है, संदीप शर्मा, टी. नटराजन ने भी टीम को प्रभावित किया है।