spot_img

IPL 2020 : प्लेऑफ़ की रेस के लिए हैदराबाद और राजस्थान की भिड़ंत

HomeSPORTSIPL 2020 : प्लेऑफ़ की रेस के लिए हैदराबाद और राजस्थान की...

वेबडेस्क। IPL 2020 टूर्नामेंट में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। ये दोनों टीमें पॉइंट टेबल पर 2 अंकों के डिफ़रेंस से आगे पीछे है। राजस्थान रॉयल्स पॉइंट टेबल पर 8 अंकों के साथ छठवें स्थान पर है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 6 अंकों के साथ 7वे नंबर पर है।

आज के मैच में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो यह मैच हर हाल में जीतना होगा। दोनों टीमें इस बात को बखूबी जानती हैं और इसलिए एक और रोमांचक मैच की उम्मीद की जा सकती है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

राजस्थान की तरफ से अब तक जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं श्रेयस गोपाल और तेवतिया का खेल शानदार रहा है। बल्लेबाजी में टीम के जोस बटलर बीते मैच में अच्छा खेल गए थे, मगर रॉबिन उथप्पा और संजू सैमसन का खेल बिगड़ा था। बेन स्टोक्स ने भी निराश किया था।हालाँकि अब तक बेन स्टोक्स से हालांकि अभी तक बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है।

भैयाजी ये भी देखे –IPL 2020 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 7 विकेट से जीता…

हैदराबाद की अगर बात की जाए तो पिछले मैच में डेविड वार्नर की बैटिंग ऑर्डर बदला गया था, जो टीम के लिए अच्छा था। मनीष पांडे और केन विलियम्सन, दो ऐसे बल्लेबाज है, जिनका चलना टीम के लिए जरूरी है। गेंदबाजी में राशिद खान अच्छा कर रहे है, संदीप शर्मा, टी. नटराजन ने भी टीम को प्रभावित किया है।

टीमें (सम्भावित) :

सनराइजर्स हैदराबाद :  डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।
राजस्थान रॉयल्स :  स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक माकंर्डे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन, बेन स्टोक्स।