spot_img

अच्छी ख़बर : तीरथगढ़ और चित्रकोट की सैर के लिए जगदलपुर से मिलेगी जिप्सी

HomeCHHATTISGARHBASTARअच्छी ख़बर : तीरथगढ़ और चित्रकोट की सैर के लिए जगदलपुर से...

जगदलपुर। पर्यटकों को मानसून में बस्तर के जलप्रपात अत्यधिक आकर्षित करते हैं। बस्तर के अनगिनत जलप्रपातों में से चित्रकोट जलप्रपात, तीरथगढ़, तामड़ा घुमर, मेन्द्री घुमर, मंडवा जलप्रपात सैलानियों के मध्य काफी प्रचलित है।

भैयाजी ये भी देखे : कोंडागांव में “हरियाली महोत्सव” के साथ शुरु हुआ नगर वन परियोजना

इसी कड़ी में कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के प्रयास के तहत अब सैलानियों को जिप्सी सफारी की सुविधा जगदलपुर से मिलेगी। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक धम्मशील गनवीर ने बताया कि पर्यटकों को जगदलपुर से तीरथगढ़

एवं चित्रकोट जलप्रपात के सैर कराने हेतु जिप्सी सफारी अब जगदलपुर से बुक किये जा सकेंगे। पहले सिरहासार चौक में स्थित ट्रेवल बस्तर कार्यालय तथा नया बस स्टैंड से यह सुविधा दी जाएगी।

भैयाजी ये भी देखे : आदिवासी छात्रों ने पास की UPSC प्रिलिम्स तो मिलेंगे एक लाख…

पर्यटक जिप्सी सफारी का लाभ अब बस्तर के जलप्रपातों के भ्रमण के साथ ग्रामीण संस्कृति को देखने में भी के सकते हैं। मानसून काल में यह सैलानियों को अलग ही रोमांच का अनुभव प्रदान करेगा।