spot_img

नहीं रहे पूर्व मंत्री माधव सिंह ध्रुव, राज्यपाल मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

HomeCHHATTISGARHनहीं रहे पूर्व मंत्री माधव सिंह ध्रुव, राज्यपाल मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर। जोगी सरकार में मंत्री रह चुके माधव सिंह ध्रुव का निधन हो गया है। माधव सिंह नगरी सिहावा के पूर्व कांग्रेस विधायक रहे है। राजधानी मे उनका इलाज़ ज़ारी था, जिसके दौरान ही आज उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। माधव सिंह अविभाजित मध्यप्रदेश सरकार में भी बतौर पंचायत एवं जल संसाधन मंत्री काम कर चुके है। माधव सिंह 5 बार सिहावा के विधायक भी रहे चुके हैं। उनके निधन पर प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी श्रद्धांजलि दी है।

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ट्वीट कर लिखा “अविभाजित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री श्री माधव सिंह ध्रुव जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक-संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं।”

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा “अविभाजित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री माधव सिंह ध्रुव जी के निधन का समाचार दुःखद है। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करने हेतु प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति:”

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी ध्रुव के निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित किए है, साथ ही परिवार के लिए संवेदनाएं भी जताई है। मरकाम ने लिखा “छत्तीसगढ़ एवं अविभाजित मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री रहे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री माधव सिंह ध्रुव जी के निधन से हम सब आहत हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दें।”