नई दिल्ली। भारत में Covid19 के 55,838 नए पॉजिटिव मामलें मिले है। इन आंकड़ों के साथ देश मे Covid19 से संक्रमित कुल मरीज़ों की संख्या आज बढ़कर 7,706,946 हो चुकी है। वहीं देशभर में मौत का आंकड़ा 116,616 तक जा पहुँचा है।
With 55,838 new #COVID19 infections, India's total cases surge to 77,06,946. With 702 new deaths, toll mounts to 1,16,616.
Total active cases are 7,15,812 after a decrease of 24,278 in last 24 hrs
Total cured cases are 68,74,518 with 79,415 new discharges in last 24 hrs pic.twitter.com/YhP4JzMTar
— ANI (@ANI) October 22, 2020
इधर दुनियाभर में कोरोनोवायरस से संक्रिमत हो चुके लोगों की संख्या 41,459,816 है। जबकि 30,901,565 इस बीमारी से लड़कर ठीक हुए हैं, 1,135,657 अब तक मारे गए हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में 8,582,588 मामले हैं। इसके बाद भारत है, जिसमें 7,705,158 मामले, ब्राजील 5,300,649 और रूस 1,447,359 हैं।