spot_img

किराना दूकान में प्लास्टिक में दे रहा था सामान, कटा चालान…11 दुकानों पर कार्यवाही

HomeCHHATTISGARHBASTARकिराना दूकान में प्लास्टिक में दे रहा था सामान, कटा चालान...11 दुकानों...

नारायणपुर। देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लागू होने के बाद नगर पालिका परिषद नारायणपुर द्वारा नगर की दुकानों पर छापामारी की गई। इस दौरान 11 दुकानों के चालान किये गये। जिसमें 6900 रुपये की वसूली की गयी।

भैयाजी ये भी देखे : कोयला मंत्रालय ने पहली तिमाही में उत्पादन की समीक्षा की, 79…

मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबिन अली के नेतृत्व में पालिका कर्मियों द्वारा नगर में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापामार अभियान चलाया गया। पालिका के कर्मियों ने दुकानदारों द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग करने पर कार्यवाही कर समझाईस दी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान समय-समय पर चलाया जायेगा, जिससे सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग सके।