धमतरी। प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा आज कुरूद पहुंचकर नगर एवं जनपद पंचायत में जनप्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात की। वे पहले नगर पंचायत गए। साथ ही जनपद पंचायत कुरूद भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया।
नगर और जनपद पंचायत में जनप्रतिनिधियों से मुखातिब होते हुए कहा कि लखमा ने कहा कि आज छोटे-छोटे कार्यालयों, नगरों और गांवों में जो विकास कार्य हो रहें हैं, वह त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था की देन है। इसे देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने लागू किया था, जिसकी बदौलत इन संस्थाओं में महिलाओं, युवाओं की भागीदारी बढ़-चढ़कर देखने को मिल रही है। अब इसे आगे बढ़ाते हुए नगर, पालिका, निगम और पंचायतों के चुने हुए जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने के साथ उन्हें पहले से ज्यादा अधिकार देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विकास कार्यों के लिए वित्तीय अधिकार दिए हैं।
कैबिनेट मंत्री के भ्रमण के मौके पर नगर निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चन्द्राकर, कुरूद मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू, उपाध्यक्ष जानसिंग यादव,नगरपंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, उपाध्यक्ष मंजू साहू, पार्षदगण, जनपद सदस्य, शरद लोहाना, मोहन लालवानी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।