spot_img

सुरक्षाबलों की दोहरी कामयाबी: बारामूला हाइवे पर IED डिफ्यूज किया, माता-पिता की अपील पर 2 आतंकियों का सरेंडर

HomeNATIONALसुरक्षाबलों की दोहरी कामयाबी: बारामूला हाइवे पर IED डिफ्यूज किया, माता-पिता की...

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (JAMMU AND KASHMIR NEWS) में आज सुरक्षाबलों को एक ही दिन में दो बड़ी कामयाबी मिली है। जहां श्रीनगर बारामूला हाइवे पर IED डिफ्यूज कर दिया गया, वहीं कुलगाम में दो आतंकियों ने अपने माता-पिता के कहने पर सरेंडर कर दिया।

आतंकी सरेंडर करके जैसे ही बाहर आए, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बारामूला हाइवे पर मिले IED को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों में से आर्मी की राष्ट्रीय रायफल्स की 29वीं बटालियन ने सड़क किनारे रखे IED को डिटेक्ट किया। इसके बाद बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड ने इसे डिफ्यूज किया। इस दौरान हाईवे का ट्रैफिक रोका गया था, जिसे फिर से खोल दिया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : घरेलू सिलेंडर के दाम 48 दिनों में 50 रुपए और बढ़े, 14 किलो वाले सिलेंडर के 1053 रुपए का

माता-पिता की अपील पर आतंकियों का सरेंडर

दूसरी तरफ सुरक्षाबलों को जैसे ही हादीगाम इलाके (JAMMU AND KASHMIR NEWS) में आतंकियों से छिपे होने की खबर मिली, उन्हें पूरे इलाके के घेर लिया। इसके बाद दोनों तरफ एनकाउंटर शुरू हो गया। इनके बारे में जब डिटेल खंगाली गई तो पता चला कि ये दोनों इसी इलाके के रहने वाले हैं। इसके बार लगातार इसने सरेंडर करने को कहा गया, लेकिन इन्हें कोई जवाब नहीं दिया। फिर मौका पाकर इन दोनों के माता-पिता को बुलाया गया। माता-पिता की अपील पर इन्हें आत्मसमर्पण कर दिया। इन दोनों से पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

मुख्यधारा में लौट सकते हैं हथियार उठाने वाले युवा

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने इसे बड़ी कामयाबी (JAMMU AND KASHMIR NEWS)  बताते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि हथियार उठाने वाले युवा मुख्यधारा में वापस आ सकते हैं। कश्मीर जोन पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी।

5 महीने में 90 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने मीडिया को बताया था कि साल के शुरुआती 5 महीने में 90 आतंकी ढेर हो चुके हैं। 160 की लिस्ट हमारे पास है, पुलिस अपने तरीके से लगातार आतंकियों के ठिकाने तलाश रही है। छिपे आतंकियों को खोज रही है।