spot_img

कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 11 हजार 688 नए संक्रमित, केरल में सबसे ज्यादा

HomeNATIONALकोरोना अपडेट: 24 घंटे में 11 हजार 688 नए संक्रमित, केरल में...

दिल्ली। भारत में रोज मिलने वाले कोरोना (CORONA) मरीज सिर्फ एक महीने में छह गुना बढ़ गए हैं। 28 मई तक रोज मिलने वाले मरीजों का औसत सिर्फ 2,498 था। अब यह 17 हजार के पार हो गया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना से रोज होने वाली मौतें नहीं बढ़ी हैं। अब भी रोज औसतन 20 मौतें हो रही हैं।

सबसे ज्यादा मौतें सिर्फ केरल और महाराष्ट्र में ही दर्ज हो रही हैं। अन्य सभी राज्यों में रोज होने वाली मौतों का औसत शून्य से 1 के बीच बना हुआ है। सबसे ज्यादा मामले भी केरल और महाराष्ट्र से आ रहे हैं। 3,206 नए केस के साथ केरल फिर टॉप पर पहुंच गया है। इधर, तमिलनाडु में भी धीरे-धीरे पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। दिल्ली, कर्नाटक, प. बंगाल और गोवा में भी नए संक्रमित तेजी से बढ़ रहे हैं।

भैयाजी यह भी देखे: शिंदे और BJP के बीच सरकार बनाने पर मंथन, शिंदे गुट को डिप्टी सीएम और 13 मंत्री पदों का ऑफर

पिछले 24 घंटे में 32% केस घटे

देश में कोरोना की रफ्तार में अप-डाउन लगा हुआ है, लेकिन बड़े राज्यों में संक्रमण की रफ्तार चिंता में डालने वाली है। सोमवार को कोरोना के 11,688 नए केस आए, 9,445 संक्रमित ठीक हुए और 27 मरीजों की मौत हो गई। देश में रविवार के मुकाबले सोमवार को नए केस में 32 फीसदी की कमी आई। रविवार को 17,073 नए संक्रमित मिले थे, जबकि 21 मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी। पिछले छह दिन 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई है।

संक्रमितों के मामले में केरल टॉप

देश में सबसे ज्यादा मामले केरल (CORONA) से आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में केरल में 3,206 मरीज पॉजिटिव पाए गए। वहीं, 3,046 संक्रमित ठीक हुए, जबकि 13 संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी। सोमवार को केरल के पॉजिटिविटी रेट में 5 फीसदी की कमी आई है। रविवार को यहां 3,378 नए केस मिले थे। राज्य में कुल पॉजिटिविटी रेट 18.05% है, यानी 100 में से 18 मरीज संक्रमित मिल रहे हैं।

महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना

केरल के बाद सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आ रहे। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 2,369 केस आए, 5 लोगों की मौत हुई है। रविवार के मुकाबले सोमवार को नए केस में 64 फीसदी की कमी आई। राज्य में रविवार 6,493 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि शनिवार को 4,205 नए केस आए थे। एक दिन पहले एक्टिव मरीजों की संख्या 24,000 के आस-पास थी, जो अब बढ़कर 25.5 हजार से ज्यादा हो गई है।

तमिलनाडु में भी बढ़े केस

केरल, महाराष्ट्र के बाद नए केस के मामले में तमिलनाडु तीसरे नंबर है। सोमवार को राज्य में 1,461 नए केस आए, 697 मरीज ठीक हुए। गनीमत रही कि किसी की मौत नहीं हुई। कोरोना के शुरुआती दौर से लेकर अब तक यहां 38,026 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में 8,222 कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

दिल्ली ने भी बढ़ाई चिंता

दिल्ली में कोरोना (CORONA) के केस भले रही कम हो, लेकिन यहां पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 628 नए केस आए, 3 मरीजों की मौत भी हुई, जबकि 1,011 मरीज ठीक हुए। राजधानी में अभी चार हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है।