कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले (KORBA NEWS) के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पताड़ी के नर्सरी में नरकंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना उरगा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल की शिनाख्ती में जुट गई।
किसका हो सकता है कंकाल
जांच के दौरान पुलिस ने थाने में दर्ज गुमशुदगी के मामले खंगाले जिसके बाद संभावित लोगों को बुलाकर शिनाख्ती की गई। नरकंकाल की शिनाख्ती कपड़े के आधार पर की गई। शिनाख्ती में पाया गया कि जो नरकंकाल नर्सरी में मिला है वह पताड़ी निवासी दिलहरण खूंटे का है। जो 10 माह से लापता है जिसकी रिपोर्ट उरगा थाने में दर्ज है।
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुच नरकंकाल (KORBA NEWS) को जब्त कर लिया है। वहीं आगे की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज नरकंकाल को भेज दिया गया है। दिलहरण खूंटे का गुम होना फिर नरकंकाल मिलना इसे पुलिस संभावित हत्या का मामला समझते हुए आगे की जांच कार्यवाई में जुटी है।