spot_img

अलग ख़बर : हाईकोर्ट सभी न्यायधीशों के लिए ख़रीदेगा i phone 13, ज़ारी किया टेंडर…

HomeCHHATTISGARHBILASPURअलग ख़बर : हाईकोर्ट सभी न्यायधीशों के लिए ख़रीदेगा i phone 13,...

पटना। अगर आप भी i phone 13 चलाने का शौक रखते है, तो आपको भी एक मर्तबा जज बनने की इच्छा जाग जाएगी। हाईकोर्ट ने अपने सभी न्यायधीशों के लिए आईफोन 13 लेने का फैसला किया है। इसके लिए बकायदा टेंडर भी ज़ारी कर दिया गया है। ये फैसला पटना हाईकोर्ट ने लिया है।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : छत्तीसगढ़ के “भुइयां” कार्यक्रम को मिला IMC डिजिटल…

जानकारी के मुताबिक पटना उच्च न्यायालय ने सभी न्यायाधीशों को एप्पल i phone 13 प्रो उपलब्ध कराने के लिए एक टेंडर जारी किया है। इस संबंध में 21 जून को पटना उच्च न्यायालय के विशेष कार्य अधिकारी कार्यालय से पत्र जारी किया गया था।

टेंडर के अनुसार, प्रतिष्ठित फर्म, अधिकृत डीलर, आपूर्तिकर्ता और सेवा प्रदाता विशेष कार्य अधिकारी के कार्यालय के समक्ष सीलबंद लिफाफे में कोटेशन दाखिल कर सकते हैं।

टेंडर में बोलीकर्ता अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, जीएसटी नंबर, पंजीकृत मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक दस्तावेज भी जमा करना होगा।

i phone 13 : नहीं होगा कोई अग्रिम भुगतान

नियम एवं शर्त के अनुसार पटना उच्च न्यायालय किसी भी प्रदाता कंपनी को कोई अग्रिम भुगतान नहीं करेगा। अदालत केवल उचित बैंकिंग प्रणाली (सीएफएमएस मोड) के माध्यम से भुगतान करेगी।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : छत्तीसगढ़ विस के मानसून सत्र में होंगी 6…

गौरतलब है कि एक एप्पल आईफोन 13 प्रो 256 जीबी वाले फोन की कीमत 1.38 लाख रुपये है। पटना उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश संजय करोल सहित 31 न्यायाधीश हैं।