spot_img

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में हृदयाघात से गर्भवती महिला यात्री की मौत

HomeCHHATTISGARHBILASPURछत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में हृदयाघात से गर्भवती महिला यात्री की मौत

बिलासपुर। अमृतसर- बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (BILASPUR NEWS) में एक महिला यात्री की ह्दयघात से मौत हो गई। वह छह महीने की गर्भ से थीं। इस घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी ट्रेन के पहुंचने से पहले प्लेटफार्म पर तैनात हो गई। शव को उतारा गया। पर स्वजनों के निवेदन पर जीआरपी ने मर्ग कायम किया और न ही पोस्टमार्टम कराया। दरअसल यात्री की पूर्व ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी है। वह हृदयरोगी थी।

भैयाजी ये भी देखे: बारिश की चेतावनी: कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका, प्रदेश में मानसून सक्रिय

घटना मंगलावार की है। जांजगीर- चांपा जिला अंतर्गत ग्राम खजुरानी थाना जैजैपुर निवासी रेखा कर्ष पति प्रदीप कर्ष (25) की साल भर पहले शादी हुई थी। प्रदीप के बड़े भाई पितांबर जालंधर में किसी चप्पल फैक्ट्री में काम करते हैं। वह छोटे भाई व बहू को जालंधर बुला लिए थे। करीब (BILASPUR NEWS)  एक साल से वहीं रहते थे और चप्पल फैक्ट्री में काम करते थे। प्रदीप के बड़े भाई का बेटा हुआ है। उसी की छठी कार्यक्रम को करने के लिए सभी गांव लौट रहे थे। आठ सदस्यों के इस परिवार के पांच सदस्य एसई-5 और एस-3 कोच में सफर रहे थे। मृतिका एस-3 में ही थी। ट्रेन चकरभाठा रेलवे स्टेशन से पहुंची थी कि अचानक तबीयत बिगड़ी और अचेत हो गई। इसकी जानकारी टीटीई को दी गई। टीटीई ने कंट्रोल को सूचना दी।