रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक बार फिर पूछताछ करेगी, लेकिन इसके पहले ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं का दिल्ली में जमावड़ा शुरू हो गया है। रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए। मंत्री टीएस सिंहदेव मुंबई से सीधे दिल्ली पहुंचे हैं।
कांग्रेस के सांसद, विधायक और संगठन के पदाधिकारी भी दिल्ली रवाना हो गए हैं। सभी सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे और वहां से आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इस बीच, राहुल से ईडी की पूछताछ में छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य का तड़का भी लग गया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस (RAHUL GANDHI) ने एक ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया है कि 23 मई को राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य के संरक्षण का वादा किया। नौ जून को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अडानी को हसदेव जंगल में खुदाई करने से मना कर दिया। इसके बाद 13 जून से ईडी ने राहुल गांधी को परेशान करना शुरू किया। पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट मीडिया पर यह पोस्ट की जा रही है।