spot_img

Corona update : देशभर में लगातार बढ़ रहे नए मरीज़, 13,216 नए केस मिले

HomeCHHATTISGARHCorona update : देशभर में लगातार बढ़ रहे नए मरीज़, 13,216 नए...

नई दिल्ली। भारत में कोरोना मरीज़ों के आंकड़ों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। बीते चौबीस घंटों में देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 68,108 जा पहुंची है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 13,216 नए मामले सामने आए है। वहीं 8,148 लोग स्वस्थ हुए है।

भैयाजी ये भी देखे : अपर मुख्य सचिव का कलेक्टरों को निर्देश, अनुपयोगी और ओपन बोरवेल…

देशभर में अब तक कोरोना से जंग लड़ने के बाद स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,26,90,845 है। अब तक 85.73 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 4,84,924 जांच की गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.16 प्रतिशत है, वहीं स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.63 प्रतिशत है। दैनिक सक्रिय मामलों की दर 2.73 प्रतिशत है और साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 2.47 प्रतिशत है।