अंबिकापुर। प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की बीती रात तबीयत बिगड़ने के कारण अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है गुरुवार की शाम से ही उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। रात को अचानक उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी, जिसके बाद आनन फानन में मंत्री भगत को रात दो बजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों की टीम ने फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई है।
गौरतलब है कि मंत्री अमरजीत भगत इस वक्त सरगुजा के दौरे पर हैं, यहाँ उन्होंने कल शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बच्चों का स्वागत कर उन्हें गणवेश वितरित किया था। इस कार्यक्रम से लौटने के बाद उन्होंने कमज़ोरी और थकान की शिकायत की थी।