spot_img

भाजपा ने आहूत की “गरीब कल्याण जनसभा” गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां

HomeCHHATTISGARHभाजपा ने आहूत की "गरीब कल्याण जनसभा" गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के पुरे हुए आठ साल पर एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया। रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित “गरीब कल्याण जनसभा” में पार्टी के तमाम दिग्गज नेता जुटे। जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदम और अहम योजनाओं का बखान किया।

भैयाजी ये भी देखे : बस्तर : गोलियों की तड़-तड़ाहट नहीं, अब गांवों में अ..आ..इ..ई…की गूंज…

इस जनसभा में बतौर मुख्य वक्ता केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने केंद्र की गाँव गरीब और किसानों के लिए बनाई गई तमाम नीतियों पर प्रकाश डाला। केंद्रीय राज्य जनजाति कार्य मंत्री सिंह ने कहा कि “गरीब अन्न योजना आदि योजनाओं से आम जनता के जीवन स्तर में परिवर्तन आया है। सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और समग्र विकास के 8 साल पूरा होने पर भाजपा रायपुर संभाग द्वारा गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया है।”

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : डायवर्सन के लिए ली थी रिश्वत, तहसील दफ़्तर…

इसके अलाव लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि “कोरोना काल में जो भाजपा सरकार का मजाक उड़ाते थे, उन्होंने सबसे पहले वैक्सीन लगवाया। कांग्रेस के नेता ताली बजाने थाली बजाने कोरोना भागेगा बोलकर मजाक उड़ाते थे। जबकि सच ये है कि कोरोना काल में वैक्सीनेशन ने करोड़ों लोगों को जीवन दिया।