spot_img

4 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना केस: 12 हजार नए मरीज मिले

HomeNATIONAL4 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना केस: 12 हजार नए मरीज मिले

देश। देश में कोरोना संक्रमण (CORONA) की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। करीब 4 महीने बाद कोरोना के सबसे ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। बुधवार को देश में 12,133 नए मामले सामने आए। इससे पहले 24 फरवरी को 13,166 नए मामले मिले थे। बीते 24 घंटों में 7,601 लोगों ने कोरोना को मात भी दी, वहीं, 11 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई।

सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में

एक बार फिर सबसे ज्यादा कोरोना (CORONA)  केस महाराष्ट्र में मिले हैं। यहां 4,024 केस मिले हैं। यहां 3,028 मरीज ठीक हुए और 2 मरीजों की मौत हुई। महाराष्ट्र में फिलहाल सक्रिय मामले 19,261 हैं। यहां कोरोना के BA.5 वैरिएंट के 4 मरीज सामने आए हैं।

भैयाजी यह भी देखे: Census : प्रशासनिक सीमा को रखा गया फ्रीज, इस साल नहीं होगी जनगणना

दिल्ली में पॉजीटिविटी रेट 7.01 प्रतिशत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (CORONA)  के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,375 नए केस दर्ज किए गए। पॉजीटिविटी रेट 7.01% है। पिछले 24 घंटे में 19 हजार 622 सैंपल की जांच की गई है। वहीं, बुधवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, एक्टिव केस की संख्या 3,643 है।

पश्चिम बंगाल में मिले 200 से ज्यादा नए मामले

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 230 मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल कोरोना संक्रमण के मामले 20,20,774 हो गए हैं। एक हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में ढाई महीनों में पहले बार संक्रमण का आंकड़ा 200 पार हुआ है। पॉजीटिविटी रेट 1.85 से बढ़कर 2.95 प्रतिशत हो गया है। मरने वालों का आंकड़ा 21,207 हो गया है।