spot_img

कोरोना बुलेटिन : छत्तीसगढ़ में 2507 नए मरीज़ मिले, 10 की हुई मौत…

HomeCHHATTISGARHकोरोना बुलेटिन : छत्तीसगढ़ में 2507 नए मरीज़ मिले, 10 की हुई...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 2507 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 2288 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। छत्तीसगढ़ में आज 10 लोगो की कोरोना संक्रमण की वज़ह से मौत हुई है।

आज मिले कुल नए 2507 मरीजों के साथ प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 165279 हो गई है। इनमें से 137986 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और  25709 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। प्रदेश में 1584 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।