भिलाई। कोरबा माइंस से कोयल लोड करके नागपुर (KORBA NEWS) की तरफ जा रही मालगाड़ी की एक बोगी में आग लग गई। बोगी से धुंआ निकलता देख भिलाई नगर रेलवे स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को वहीं रोका। इसके बाद आरपीएफ व दुर्ग फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई। फायर ब्रिगेड तुरंत भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पहुंची और आग को बुझाया गया।
दुर्ग आरपीएफ से मिली जानकारी के उन्हें भिलाई नगर स्टेशन मास्टर (KORBA NEWS) ने मालगाड़ी में आग लगने की जानकारी दी थी। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड कंट्रोल को सूचना दी गई। मालगाड़ी रात 9.55 मिनट पर भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पहुंची। जांच करने पर पता चला कि 58 बोगी की मालगाड़ी में इंजन की तरफ से 14वीं बोगी में आग लगी है।
फायर ब्रिगेड की टीम ने बिना देरी किए आग बुझाने (KORBA NEWS) के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और यह ऑपरेशन सफल रहा। दमकल कर्मियों ने लगभग 50 मिनट में 10.47 मिनट पर आग पर काबू पा लिया। एक घंटे रुकने के बाद 12.15 रात ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आग कोरबा में कोयला लोड करते समय से ही लगी है। मामले की जांच की जा रही है।