रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज में चुनावी प्रक्रिया अब रफ़्तार पकड़ रही है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को हुई थी। जिसमें चुनाव संबंधी कई अहम फैसले हुए थे। इसी बैठक में वर्तमान पदाधिकारियों और सदस्यों की सहमति से चुनाव कार्यक्रम और निर्वाचन अधिकारी का चयन भी किया गया था।
इस संबंध में चेंबर के प्रवक्ता ललित जैसिंघ एवं योगेश अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को आयोजित हुई थी। जिसमें चेम्बर चुनाव-2020 हेतु शिवराज भंसाली को सर्वसम्मति से ”मुख्य निर्वाचन अधिकारी” के पद पर नियुक्त किया गया।
चेंबर प्रदेश अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र बरलोटा, महामंत्री लालचन्द गुलवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल,मंत्री अतुल जैन ने आज शिवराज भंसाली जी से मुलाकात कर उन्हें ”मुख्य निर्वाचन अधिकारी” हेतु नियुक्ति पत्र दिया। चेंबर पदाधिकारियों ने भंसाली से आग्रह किया कि वे चेम्बर चुनाव-2020 हेतु चुनाव संबंधी प्रक्रिया को आगे बढ़ायें।