रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम पिहरीद में बोरवेल में गिरे बच्चे के लिए बेहद चिंतित हैं, यही वजह है कि वे रातभर लगातार रेस्क्यू का अपडेट लेते रहे। मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय से राहुल के परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की और कहा कि आप बिलकुल चिंता न करें हम पूरा प्रयास कर रहे हैं भूपेश बघेल ने राहुल साहू के परिवार से वीडियो कॉल पर बात की। कहा-‘तोर नाती ला निकाल लेबो.. ‘ कि राहुल का शीघ्र रेस्क्यू हो और वह जल्द ही हम लोगों के बीच सकुशल आएगा।
भैयाजी ये भी देखे : CRPF का ट्रक जलकर खाक, CG-तेलंगाना बॉर्डर पर हादसा
भूपेश बघेल ने बालक राहुल साहू के माता-पिता को राहुल (CM BHUPESH BAGHEL) की सकुशल वापसी का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा शासन प्रशासन राहुल की सकुशल वापसी के लिए लगा हुआ है। आप लोग धैर्य रखें, राहुल की सकुशल वापसी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए एक-एक जान कीमती है। राहुल को सकुशल निकालने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौके पर NDRF और SDRF की टीम मौजूद हैं। विशेषज्ञों को इस कार्य में लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर और एसपी को राहुल के रेस्क्यू के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि प्रयासों में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री स्वयं रेस्क्यू के पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
रोबोट की ली जाएगी मदद
जांजगीर-चांपा के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पिहरीद (CM BHUPESH BAGHEL) में बोरवेल में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू के बचाव के लिए रोबोट की ली जाएगी मदद। मुख्यमंत्री ने जांजगीर-चांपा कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला के मोबाइल पर वीडियो कॉल कर बच्चे की माता गीता साहू और पिता राम कुमार साहू सहित परिजनों से बात की। माँ गीता साहू और पिता राम कुमार साहू ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे रेस्क्यू पर संतुष्टि जताते हुए बच्चे को जल्दी निकलवाने का निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें ढांढस बांधते हुए निराश न होने की बात कही। उन्होंने घटना के संबंध में भी परिजनों से जानकारी ली।