spot_img

मैनपाट में तिब्बती समुदाय को स्थान छोड़ने की धमकी, माहौल खराब

HomeCHHATTISGARHमैनपाट में तिब्बती समुदाय को स्थान छोड़ने की धमकी, माहौल खराब

सरगुजा। मैनपाट में तिब्बती समुदाय (AMBIKAPUR NEWS) के धार्मिक स्थल मठ के मुख्य द्वार पर चिपकाए गए धमकी भरे पर्चे से सनसनी फैल गई है। बड़ी बात यह है कि जिस मठ में लामा निवास करते हैं उसके ही मुख्य द्वार पर तिब्बतियों भारत छोड़ो, रोहिंग्या मुसलमानों का हत्यारा भारत छोड़ो जैसी धमकियां लिखी गई है।

धमकी भरे पर्चे मिलने के बाद मैनपाट (AMBIKAPUR NEWS) के तिब्बती समाज में दहशत का माहौल है। धर्म गुरुओं की तरफ से पुलिस में इसकी शिकायत की गई है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों की माने तो यह असामाजिक तत्वों का काम है।

भैयाजी ये भी देखे : बीमा पालिसी में मैच्योरिटी के नाम पर एक करोड़ 22 लाख की धोखाधड़ी, आठ साल बाद पति-पत्‍नी गिरफ्तार

तिब्बती कैंप नंबर दो की घटना

मैनपाट में तिब्बतियों को शरणार्थी के रूप में बसाया गया है। तिब्बती यहां व्यवसाय के साथ ही खेतीबाड़ी भी करते हैं। तिब्बतियों द्वारा यहां विभिन्न क्षेत्रों अपने धार्मिक मठ बनाए गए हैं। रोपाखार में टाइगर प्वाइंट जाने वाले रास्ते में तिब्बतियों का कैम्प नंबर दो है।सरगुजा के मठ में तिब्बतियों के लामा रह हैं। इसी के गेट (AMBIKAPUR NEWS)  पर यह पर्चा चिपका मिला है। मंगलवार की सुबह जब तिब्बती समाज के लोग सोकर उठे तो उनकी नजर कैम्प के मुख्य द्वार पर चस्पा किए गए धमकी भरे पर्चों पर पडी। इन पर्चियों में तिब्बतियों भारत छोड़ो वरना अंजाम भुगतो, रोहिंग्या मुसलमानों का हत्यारा बौद्ध भिक्षु अशीन विराथु भारत छोड़ो जैसी धमकियां लिखी गई है। पुलिस ने सभी धमकी भरे पर्चों को जब्त कर लिया गया है।