spot_img

फ़ैक्ट्री में घुसकर 3 लोगों ने मुंशी से की लूटपाट

HomeCHHATTISGARHफ़ैक्ट्री में घुसकर 3 लोगों ने मुंशी से की लूटपाट

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (RAIGADH NEWS) में स्थित हर्ष मिनरल्स में आधीरात घुसकर तीन युवकों द्वारा दबंगई दिखाते हुए क्रशर कर्मचारी का मोबाइल और पैसे लूट लिया। लूटपाट की यह वारदात सरिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस संदेहियों की धरपकड़ कर रही है। जानकारी के अनुसार ग्राम कटंगपाली स्थित हर्ष मिनरल्स का मुंशी अशोक पटेल पिता मोतीचंद (31 वर्ष) सोमवार की रात 11 बजे क्रशर परिसर में मोबाइल फोन देख रहा था, तभी तीन अज्ञात युवक वहां जा धमके और टेबल में रखे तीन हजार रुपए को छिनने लगे।

भैयाजी ये भी देखे : आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, छत्तीसगढ़ के कुछ जिलाें में बारिश होने की संभावना

विरोध करने पर आरोपित उसे धमकाने लगे तो अशोक पटेल (RAIGADH NEWS) ने अन्य मुंशी पालूराम यादव को बुलाया। इस बीच दबंगई दिखाने वाले आरोपितों ने टेबल में रखे 3 हजार रुपए और मैनेजर युधिष्ठिर भोय की रेडमी कंपनी के मोबाइल फोन को लूट लिया। लूटपाट के शिकार कर्मचारियों ने घटना की सूचना क्रशर मालिक को दी तो कहीं जाकर थाने में इसकी शिकायत दर्ज हुई।

संदेहियों से पूछताछ में जुटी है

मुंशी का कहना है कि वह तीनों लुटेरों (RAIGADH NEWS) को देखकर पहचान सकता है। फिलहाल, क्रशर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों के विरुद्ध भादवि की धारा 392, 34 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए पुलिस अब संदेहियों से पूछताछ में जुटी है।