spot_img

OHE तार और खंभे टूटे, बिलासपुर-रायपुर रूट की दो यात्री ट्रेनें नहीं चलेगीं

HomeCHHATTISGARHBILASPUROHE तार और खंभे टूटे, बिलासपुर-रायपुर रूट की दो यात्री ट्रेनें नहीं...

बिलासपुर। बिलासपुर (BILASPUR NEWS) में रविवार शाम एक के बाद एक कर दो मालगाड़ी डिरेल हो गईं। जोनल स्टेशन के पास सीमेंट बोरी लोड मालगाड़ी पटरी से उतरकर जमीन में दौड़ने लगीं, जिसके कारण OHE तार टूट गया और खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके चलते कोरबा रूट के साथ ही बिलासपुर-रायपुर रूट की यात्री ट्रेनें बाधित हुई और यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद रेलवे ने 2 लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

भैयाजी ये भी देखे : वाराणसी सीरियल ब्लास्ट केस में आतंकी वलीउल्लाह की सजा का ऐलान आज

ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित

रविवार की शाम करीब 6.35 बजे बिलासपुर जोनल स्टेशन के RRI केबिन के सामने कोयला लोड मालगाड़ी के तीन वैगन डिरेल हो गए। मिडिल लाइन में हुई इस घटना से OHE तार टूट गए और खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए। इससे पहले शाम करीब 5.45 बजे कोरबा-चांपा रूट में बालपुर स्टेशन के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई। एक साथ दो-दो हादसों के बाद रेलवे के अफसरों में हड़कंप मच गया। सभी विभागों के अधिकारी देर रात तक घटनास्थल पर मौजूद रहे और रेल यातायात को सुचारू करने के लिए वैगनों को पटरी पर लाने के लिए मशक्कत करते रहे।

रायपुर लोकल कैंसिल

इस हादसे के बाद ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से प्रभावित रहा। यात्री ट्रेनों को जहां के तहां स्टेशनों में रोक दिया गया। वहीं, बिलासपुर (BILASPUR NEWS) से रायपुर जाने वाली लोकल ट्रेन को अचानक रेलवे स्टेशन में ही कैंसिल कर दिया गया। उस समय ट्रेन में यात्री मौजूद थे। ट्रेन कैंसिल होने की खबर सुनकर यात्री भी परेशान होते रहे और रायपुर जाने के लिए विकल्प तलाशते रहे। बिलासपुर से रायपुर जाने वाली लोकल ट्रेन 6 जून को भी कैंसिल है।

मेमू लोकल चांपा में रद्द, आज बिलासपुर से छूटेगी ट्रेन

घटना के बाद कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। 08746 रायपुर-कोरबा मेमू को चांपा रेलवे स्टेशन (BILASPUR NEWS) में ही रोक दिया गया। इसके चलते यात्रियों को इस ट्रेन से कोरबा जाने वाले यात्रियों को चांपा में उतार दिया गया। चांपा स्टेशन में कोरबा जाने वाले यात्रियों को बस या टैक्सी का सहारा लेना पड़ा। अब छह जून को कोरबा से रायपुर के लिए छूटने वाली 08745 कोरबा-रायपुर ट्रेन बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होगी। हादसे की वजह से यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा कोरबा-बिलासपुर के मध्य नहीं मिलेगी। इस प्रकार इन हादसों की वजह से दूसरी ट्रेन पर भी असर पड़ा है।