spot_img

बड़ी खबर : अंतागढ़ में अपर कलेक्टर और एडिशनल SP की तैनाती, CM ने की घोषणा

HomeCHHATTISGARHBASTARबड़ी खबर : अंतागढ़ में अपर कलेक्टर और एडिशनल SP की तैनाती,...

कांकेर। कांकेर जिले के अंतागढ़ में अब अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी की पदस्थापना होगी। इस बायत की घोषणा खुद सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने की है। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अंतागढ़ विधानसभा के पोडगांव ग्राम पहुंचे थे। जहाँ लोगों की मांग पर उन्होंने पोड़गांव में ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणा की है।

भैयाजी ये भी देखे : भेंट मुलाक़ात: पोड़गांव में टोंगराज बाबा का मंदिर श्रद्धालुओं को समर्पित,…

इसके आलावा मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि अंतागढ़ पोड़गाव से टेमरूपानी तक रोड़ चौड़ीकरण किया जाएगा। वहीं अंतागढ़ में जल्द ही तहसील भवन का निर्माण भी होगा। इसके आलावा सीएम ने अंतागढ़ गोल्डन चौक से बिजली ऑफ़िस तक मॉडल रोड निर्माण, ग्राम पंचायत बण्डापाल बालक / बालिका स्कूल एवं आश्रम निर्माण और आमाबेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा की है।

भैयाजी ये भी देखे : भानुप्रतापपुर में अफसरों से बोले CM भूपेश, योजनाओं का लाभ दिलाने…

इधर सीएम बघेल ने उप स्वास्थ्य केंद्र भैंसासूर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का भी ऐलान किया है। उन्होंने ग्राम पंचायत बड़े गोपाल में नवीन आंगनबाड़ी, पोड़गांव हायर सेकेंडरी स्कूल के नवीन भवन निर्माण और गुडरापारा नाला में पुलिया निर्माण की भी घोषणा की।