spot_img

राज्यसभा चुनाव : राजीव शुक्ला और रंजीता रंजन निर्विरोध चुने गए राज्यसभा सांसद

HomeCHHATTISGARHराज्यसभा चुनाव : राजीव शुक्ला और रंजीता रंजन निर्विरोध चुने गए राज्यसभा...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभा सीटों में कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए है। कांग्रेस ने राजीव शुक्ला और रंजीता रंजन को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया था। जिसमें निर्विरोध निर्वाचन के बाद अब दोनों यहां से राज्यसभा पहुंच गए हैं।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : बीजापुर में सर्चिंग के दौरान IED ब्लास्ट, कोबरा…

छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव और चुनाव के रिटर्निंग अफसर ने उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया। उम्मीदवार रंजीता रंजन ने शुक्रवार को विधानसभा पहुंच कर अपना निर्वाचन प्रमाण पत्र लिय़ा। वहीं राजीव शुक्ला का निर्वाचन प्रमाण पत्र उनके भाई सुधीर शुक्ला ने लिया है।

राजीव शुक्ला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। वह यूपी कानपुर के रहने वाले हैं। इससे पहले एक बार वह राज्यसभा जा चुके हैं। राजीव शुक्ला आईपीएल के चेयरमैन भी रही हैं। साथ ही बीसीसीआई उपाध्यक्ष के रूप में भी वह काम कर चुके हैं।

भैयाजी ये भी देखे : सविता के घर पहुंचे मुख्यमंत्री, चखा करमत्ता-कोलियारी भाजी और जिमीकांदा की…

कांग्रेस नेत्री रंजीत रंजन बिहार से आती हैं। वह पूर्व सांसद पप्पू यादव की पत्नी है। रंजीत रंजन खुद भी तीन बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।