श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में तैनात सुरक्षा बलों और आतंकवान के बिच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी के मारे जाने की खबर है। कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए इस मुठभेड़ और आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
सोमवार की देर रात आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर तब गोलीबारी की जब सुरक्षा बलों ने मेलहोरा में एक इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाशी अभियान शुरू किया। दरअसल उस दौरान आतंकवादियों ने खुद को बचाए रखने के लिए गोलीबारी शुरू कर दी थी।
#UPDATE One more terrorist killed during the operation in Melhora area of Shopian district. Total two terrorists have been eliminated so far. One AK rifle and one pistol recovered. The operation has concluded: Indian Army. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) October 20, 2020
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उनकी टीम जैसे ही उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे आतंकवादियों की फायरिंग की चपेट में आ गए, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। एक आतंकवादी को सोमवार शाम को मार दिया गया, दूसरे को मंगलवार की सुबह ढेर कर दिया गया। जम्मू कश्मीर पुलिस इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि “शोपियां मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। तलाशी अभियान अभी भी जारी है।”
पुलिस अफसर हुआ शहीद
इधर दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के चांदपोरा बिजबेहरा इलाके में सोमवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि शहीद हुए इंस्पेक्टर का नाम मोहम्मद असरफ भट है। वह चांदपोरा कनेलवां के रहने वाले थे। उन्हें घर के पास ही गोली मार दी गई। पुलिस के मुताबिक, गोली लगने से जख्मी हुए अधिकारी को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।