रायपुर। राज्यसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के तमाम विधायक और मंत्री मौजूद है। इस बैठक में राज्यसभा के दोनों उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन से सभी विधायक का औपचारिक परिचय कराया जाएगा। जिसके बाद मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्री और विधायकों की मौजूदगी में दोनों प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
भैयाजी ये भी देखे : तंबाकू से मुक्ति के लिए 25 जिला अस्पतालों में टोबैको सिसेशन…
गौरतलब है कि इस बैठक में केवल टीएस सिंहदेव नहीं पहुंचे है, दरअसल मंत्री टीएस सिंहदेव आज दिल्ली और पंजाब के दौरे में है। इस बैठक में मंत्री कवासी लखमा, मो. अकबर, मंत्री अनिला भेड़िया, उमंत्री मेश पटेल विधायक शकुंतला साहू, रेखचंद जैन, किस्मत लाल नंद, लखेश्वर बघेल, विधायक कुँवर सिंह निषाद, विधायक पारसनाथ राजवाड़े, विधायक विनय जायसवाल और विधायक राजमन बेंजाम समेत कई अन्य विधायक मंत्री पहुंच चुके है।