spot_img

बंद हुए बांकेबिहारी मंदिर के द्वार, अब पूरी तैयारी के बाद खुलेंगे पट

HomeDHARMAबंद हुए बांकेबिहारी मंदिर के द्वार, अब पूरी तैयारी के बाद खुलेंगे...

वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए सोमवार से बंद कर दिए गए है। दरअसल लॉकडाउन के बाद मंदिर के पट 17 अक्टूबर को खोला गया था। जिसके बाद अव्यवस्थाओं के भारी दौर के बाद मंदिर प्रबंधन ने दर्शन बंद करने का निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि मंदिर खुलने के बाद एक दिन में चार सौ श्रद्धालुओं के दर्शन करने की व्यवस्था बनाई गई थी। मगर पहले ही दिन 20 हजार लोग वृंदावन पहुंच गए थे। जिसके बाद अधिकांश लोगों ने देर रात तक दर्शन किए। इस दौरान मंदिर में दर्शन के दौरान कोविड-19 के निमयों का पालन नहीं हुआ।

जिसके बाद मंदिर प्रबंधन ने बांकेबिहारी के दर्शन पर आगामी आदेश तक बंद कर दिया है। श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव के चलते मंदिर प्रबंधन ने यह निर्णय लिया। अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था शुरू होने के बाद ही मंदिर खोला जाएगा। हालाँकि मंदिर में ठाकुर जी की पूजा-अर्चना सेवायत करते रहेंगे।