spot_img

कॉलेज की लाइब्रेरी से हो गई 50 हजार से ज्यादा किताबों की चोरी, शिकायत पुलिस में

HomeCHHATTISGARHकॉलेज की लाइब्रेरी से हो गई 50 हजार से ज्यादा किताबों की...

चिरमिरी। कोरिया जिले के चिरमिरी शहर (CHIRMIRI NEWS) के शासकीय लाहिड़ी कॉलेज की पुरानी लाइब्रेरी से 50 हजार से ज्यादा किताबें चोरी हो गईं। घटना की जानकारी काॅलेज प्रबंधन को 23 मई को हुई। काॅलेज से महज 1 किमी की दूरी पर चोरो ने इस वारदात को अंजाम दिया है। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार चोरी गई किताबों की कीमत आज के अनुसार एक करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। कॉलेज प्रबंधन की लिखित शिकायत पर पुलिस ने अब तक केस दर्ज नहीं किया है।

यह प्रदेश का पहला मामला लाहिड़ी कॉलेज कोरिया जिले के चिरमिरी शहर (CHIRMIRI NEWS) में 1953 से संचालित संभाग का पहला हायर एजुकेशन सेंटर रहा है। यहां की लाइब्रेरी में जाने-माने देश-विदेश के कई लेखकों की किताबें थी। साल 2014-15 में काॅलेज के लिए नए भवन और लाइब्रेरी के बनने के बाद पुरानी लाइब्रेरी में रखी किताबों को काॅलेज प्रबंधन की ओर से नए भवन में शिफ्ट नहीं कराया गया था।

भैयाजी ये भी देखें : घर से भागकर की लव मैरिज, झगड़े के बाद पति ने सोशल मीडिया में डाली अश्लील फोटो

प्रबंधन को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि कभी काॅलेज से किताबें चोरी (CHIRMIRI NEWS) हो सकती हैं। लाइब्रेरी से किताबों के चोरी होने की जानकारी कॉलेज प्रबंधन को 23 मई को हुई। लाइब्रेरी की बाउंड्री के गेट का ताला टूटा होने से भवन का दरवाजा तोड़कर लाइब्रेरी के अंदर चोर दाखिल हुए और वहां रखी सभी अलमारी की किताबों को ले गए।

 काॅलेज में कई जगह सीसीटीवी कैमरा

पुरानी लाइब्रेरी में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया था, जबकि कॉलेज और नई लाइब्रेरी में छात्रों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं कालेज के चारों ओर घनी बस्ती है। यही नहीं यहां पुलिस की पेट्रोलिंग भी नियमित होती है। इकसे बाद भी चोर किताबें ले गए।

1953 से संचालित कॉलेज में ब्रिटिशकाल की किताबें थीं

लाहिड़ी कॉलेज सरगुजा संभाग का पहला और छत्तीसगढ़ राज्य का तीसरा कॉलेज था, जो 1953 से संचालित है। माइनिंग इंजीनियर विभूति भूषण लाहिड़ी के द्वारा काॅलेज और लाइब्रेरी की स्थापना कराने के साथ ही लाइब्रेरी में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी समेत अन्य विषयों की देश-विदेश के जाने-माने राइटर्स की किताब मंगाई थीं।

प्रबंधन से डिटेल जानकारी मांगी गई है: टीआई

टीआई कमलकांत शुक्ला ने बताया कि लाइब्रेरी से किताबें चोरी होने की शिकायत आई है लेकिन केस दर्ज करने के लिए कुछ डिटेल जानकारी मांगी गई है। जानकारी मिलने पर केस दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।

थाने में केस दर्ज नहीं हो पाया है: प्रभारी प्राचार्य

प्रभारी प्राचार्य आरती तिवारी (CHIRMIRI NEWS) ने बताया कि लाइब्रेरी में किताबें सुरक्षित रखी हुई थी। चोर किताब चोरी कर ले जाएंगे इसका अंदाजा नहीं था। लिखित शिकायत थाने में की गई है लेकिन जांच हुई है।