रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और रायपुर लोकसभा से सांसद सुनील सोनी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है। सांसद सोनी ने स्वास्थ्य ठीक नहीं लगने पर अपनी कोरोना जांच कराई है, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। सुनील सोनी का उपचार शुरू हो चूका है और फिलहाल वे स्वस्थ है।
इस बात की जानकारी सुनील सोनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने इस दौरान अपने संपर्क में आए हुए लोगों के लिए भी संदेश जारी करते हुए कहा कि कृपया वे अपना ध्यान रखें और यदि स्वस्थ्य संबधी परेशानी होने पर डाक्टर से सलाह लें।
https://www.facebook.com/sunilsoni.official/posts/2797872233821863
जुलाई महीने में सांसद सुनील सोनी का ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और उससे पहले सांसद सोनी का पीएसओ भी कोरोना संक्रमित हुआ था। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में रविवार को 1894 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। वहीं 2070 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए थे, जिनमें 305 मरीज अस्पताल से और 1772 मरीज होम आइसोलेशन से थे। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 26 हज़ार 750 एक्टिव केस है। अब तक छत्तीसगढ़ में 1478 मरीजों की मौत हो चुकी है।