वेबडेस्क। IPL 2020 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें इस टूर्नामेंट में खुद बनाएं रखने की ज़द्दोज़हद में उतरेगी। इन दोनों टीमों के बिच आज का मैच शेख जाएद स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीम अपना पिछले मैच हारी थी, चेन्नई को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मात दी थी।
राजस्थान में बल्लेबाज़ी की अगर बात की जाए तो बेन स्टोक्स के साथ रॉबिन उथप्पा की ओपनिंग का एक्सपेरिमेंट सफल रहा। कप्तान स्टीव स्मिथ भी बढ़िया खेल रहे है। इसके साथ ही संजू सैमसन और बेन स्टोक्स से आज काफी उम्मीदें भी है। जोस बटलर एक फिनिशर प्लेयर है, और उनके साथ राहुल तेवतिया है जो बड़े शॉट्स मारने में सक्षम हैं। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर और कार्तिक त्यागी ने बेहतर खेल दिखाया है। स्पिन में तेवतिया और श्रेयस गोपाल भी अच्छा कर पाए है।
The Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi will host Match 37 of #Dream11IPL 2020 when #CSK face #RR today.
Preview by @ameyatilak https://t.co/MEg19Xm9VM #Dream11IPL pic.twitter.com/vUxm1fXgQD
— IndianPremierLeague (@IPL) October 19, 2020
चेन्नई की टीम में सैम कुरैन, शेन वाटसन, फाफ डु प्लेसिसि, अंबाती रायडू से आज टिकाऊ पारी की उम्मीद टीम कर रहा है। इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा से एक तूफानी पारी की आस भी सभी को है। गेंदबाजी में कुरैन टीम के लिए सफल रहे हैं। अगर आज ब्रावो नहीं खेलते हैं तो जोश हेजलवुड के खेलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। दीपक चहर और शार्दुल ठाकुर तो टीम को गेंद से अच्छी शुरुआत देने में सफल रहे हैं।
टीमें (संभावित) :
राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन, बेन स्टोक्स।
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन।