spot_img

सावधान ! अब ई-चालान डिवाइस का इस्तेमाल करेगी यातायात पुलिस

HomeCHHATTISGARHसावधान ! अब ई-चालान डिवाइस का इस्तेमाल करेगी यातायात पुलिस

रायपुर। अगर आप भी यातायात नियमों को दरकिनार कर अपनी गाड़ियों में फर्राटे भर रहे है तो सावधान हो जाइए। इस बार आप अगर कोई यातायात नियम तोड़ते पाए जातें है तो आपका चालान अब ई-चालान डिवाइस से काटा जाएगा।

ये डिवाइस आरटीओ एवं एनआईसी से सीधे लिंक किए गए है। जिससे आपकी गाडी का पूरा कच्चा चिट्ठा केवल नंबर दर्ज़ करने भर से खुल जाएगा। कितने मर्तबा आपने अपनी गाडी से यातायात नियम तोड़े है, उसकी भी जानकारी महज़ एक क्लिक पर मिल जाएगी।

इतना ही नहीं बल्कि ट्रेफिक रूल तोड़ने के बाद चालान पटाने से पहले आपकी तस्वीर भी इस डिवाइस के ज़रिए आरटीओ और यातायात विभाग रायपुर के डेटा में फीड की जाएगी।

दरअसल रायपुर यातायात पुलिस को स्मार्ट सिटी रायपुर से 30 नग E-Challan डिवाइस मशीन दी गई है। जिसके मार्फत अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का ई चालान डिवाइस से चालानी कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। ई चालान डिवाइस से कार्यवाही हेतु यातायात में पदस्थ समस्त अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

स्मार्ट सिटी रायपुर से ज्ञानेश्वर एवं परिवहन विभाग के एनआईसी से नाजिया द्वारा ये प्रशिक्षण दिया गया है। इस ट्रेनिंग सेशन में जिसमें एम आर मंडावी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, एस एस विंध्य राज , सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर और यातायात रायपुर के कई स्टाफ मौजूद थे। इस ई चालान डिवाइस आरटीओ एवं एनआईसी से सीधा लिंक रहेगा, साथ ही मौके पर परिसमन शुल्क नहीं पटाने की स्थिति में चालान सीधा वर्चुअल कोर्ट प्रेषित की जा सकेगी।

ये है इस डिवाइस की खासियत

0 e-challan डिवाइस आरटीओ एवं एनआईसी लिंक रहेगा।
0 नियमों का उल्लंघन करने वालों का फोटो अपलोड की जाएगी।
0 क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।
0 ई चालान डिवाइस में वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने पर स्वत: ही वाहन मालिक का विवरण आएगा।
0 उल्लंघन करता वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही भी इसी मशीन से हो जाएगी।
0 प्रत्येक उल्लंघन करता वाहन चालकों का दर्ज रहेगा रिकॉर्ड।
0 दोबारा उल्लंघन करने पर भुगतान करना होगा दोगुना समन शुल्क।