नई दिल्ली। भारत सरकार ने देश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए बड़े फैसले किए है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी की है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने रसोई गैस के दामों में भी कमी की है। मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल में एक्साइड ड्यूटी में कमी कर ये राहत दी है।
भैयाजी ये भी देखें : हसदेव अरण्य बचाने आप ने घेरा मुख्यमंत्री निवास, संजीव बोले-जंगल कटने…
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि “पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रतिशत प्रति डीजल एक्साइड ड्यूटी घटा दी गई है।
भैयाजी ये भी देखें : केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय पूरे एक साल मनाएगा “राजा राम मोहन राय”…
केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कमी करने से आम आदमी को यह राहत मिली है। पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की नई रेट शनिवार की रात 12 बजे से लागू होगी। साथ ही सरकार ने कहा कि गैस सिलेंडर की कीमत भी 200 रुपये कम कर दी गई है।
हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण pic.twitter.com/M080e4jeSZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2022