कोरिया। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी (CSPDCL) के चेयरमैन अंकित आनंद ने आज सरगुजा संभाग के जिलों के विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने संभाग के जिलों में विद्युत आपूर्ति से जुड़े विषयों पर विस्तार से समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत मौजूद रहे।
भैयाजी ये भी देखें : भेंट मुलाकात : अब राशन के लिए नहीं चढ़ना होगा पहाड़,…
CSPDCL चेयरमैन आनंद ने बैठक में कहा कि “जिले में लो-वोल्टेज की समस्या के निराकरण के लिए त्वरित कार्यवाही शुरू करें। शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ट्रांसफार्मर बदलने, लाइन सुधार जैसे कार्यों को प्राथमिकता देते हुए पूर्ण कराना है।”
उन्होंने उपस्थित सभी सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता से उनके क्षेत्र में आ रही दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा की और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
CSPDCL : सुधार पर फीडबैक
आनंद ने समीक्षा बैठक में बिजली बिल सुधार पर भी निर्देश दिए। आम जन की सुविधा के लिए विशेष अभियान चलाकर बिजली बिल सुधार करने के निर्देश दिए और सुधार पर फीडबैक भी लेने कहा।
भैयाजी ये भी देखें : अंग्रेजी भाषा में जाति के नाम वाले जाति प्रमाण पत्र जारी, सीएम भूपेश ने की शुरुआत
उन्होंने जिले में सब स्टेशन की स्थिति पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही सब स्टेशनों की स्थिति पर विस्तार से समीक्षा की जाएगी। बैठक में संभाग स्तरीय एवं अन्य जिलों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।