spot_img

अपना कारोबार करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार दे रही लोन, 30 जून तक करें आवेदन

HomeCHHATTISGARHBASTARअपना कारोबार करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार दे रही लोन, 30 जून...

 

कांकेर। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कांकेर द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं से स्वरोजगार स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत ऋण हेतु 30 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इस योजनांतर्गत इच्छुक आवेदक जिसकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए तथा आवेदक को आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदक के परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए।

इस संबंध में शपथ पत्र, विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन, दो नये रंगीन फोटो, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, यदि निःशक्तजन, भूतपूर्व सैनिक, अल्पसंख्यक हो तो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र आवेदन के साथ लगाना होगा। इसके अलावा आधार कार्ड, राशनकार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लायसेंस की फोटोकॉपी जमा करना होगा।

इस योजनांतर्गत राईस मिल, हॉलर मिल, फ्लोर मिल, मसाला उद्योग, नमकीन निर्माण, पशु आहार, चॉवल से मुर्रा निर्माण, स्टील फर्नीचर, आलमारी निर्माण, वेल्डिंग वर्क शॉप, रेडीमेड गारमेंट, दोना पत्तल निर्माण, कम्प्यूटर फोटो कॉपी, मोटर सायकल रिपेयरिंग एवं अन्य कार्य स्थानीय मांग के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

इस संबंध मे अधिक जानकारी के लिए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कांकेर न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग तृतीय तल कक्ष क्रमांक-12 में उपस्थित होकर संपर्क किया जा सकता है।