spot_img

नशे में धुत कार चालक ने मारी बाइक को टक्कर, 8 साल के बच्चे की मौत, पिता गंभीर

HomeCHHATTISGARHनशे में धुत कार चालक ने मारी बाइक को टक्कर, 8 साल...

दुर्ग। दुर्ग में एक कार चालक (BHILAI NEWS) ने शराब के नशे में बाइक से जा रहे पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। दुर्घटना के दौरान 8 साल का मासूम कार में फंस गया। चालक ने कार को रोकने की जगह उसे अपने साथ घसीटता हुआ 10 मीटर तक ले गया। गंभीर चोट आने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसके पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पाटन पुलिस के मुताबिक तर्रीघाट निवासी तोमन साहू बाइक से बेटा गगन साहू (8) को लेकर पहंदा से तर्रीघाट (BHILAI NEWS)  जा रहा था। वह जैसे ही सिकोला मार्ग पर पहुंचा, सामने से आ रही कार ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चालक तोमन बीच सड़क में जा गिरा। वहीं उसका 8 साल का बेटा गगन कार में फंस गया। कार चालक गगन को अपने साथ घसीटते हुए 10 मीटर से अधिक ले गया।

भैयाजी यह भी देखे: चोरी के आरोपी को भिजवाया जेल तो नाबालिक ने रिश्तेदार के चेहरे पर सैनिटाइजर डालकर फूंक दिया

इसमें उसको काफी गंभीर चोटें आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं उसके पिता के पैर, कमर सहित अन्य हिस्सों में चोट लगी है। लोगों का कहना था कि दुर्घटना के समय कार चालक नशे में था। उस कार में चालक के अलावा तीन अन्य लोग भी बैठे हुए थे। इनकी पहचान राजेन्द्र नगर रायपुर निवासी जागेचरन बघेल, माइकल मसीह,अभय डहलिया उर्फ ऐनु के रूप में हुई है।

आक्रोशित लोगों ने कार में की तोड़फोड़

दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने कार (BHILAI NEWS)  को रोककर उसमें सवाल तीनों लोगों को उतारा और उनकी जमकर घुनाई की। इसके बाद पुलिस को बुलाया और कार को पूरा तोड़ डाला। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।