भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (BHILAI NEWS) के आवास पुराने और जर्जर हो गए हैं। बीएसपी कर्मियों की शिकायत व मांग के बाद भी प्रबंधन मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहा है। इसका नतीजा यह हुआ कि एक बीएसपी कर्मी व उसके परिवार की जान जाते-जाते बची। सोमवार को मकान की छत गिर गई। सीटू की टीम ने मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं यूके झा को दुर्घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद प्रबंधन की टीम मौके पर जांच करने पहुंची और उसके बाद रिपेयर कराने के निर्देश दिए गए।
सेक्टर 1 सड़क नंबर 31 क्वार्टर नंबर 3ए में बीएसपी (BHILAI NEWS) के आरटीएस विभाग के कर्मचारी देवव्रत मजूमदार रहते हैं। मंगलवार को उनके यहां एक बड़ा हादसा टल गया। उनके मकान में किचन के छत का प्लास्टर भरभरा कर गिरा गया। गनीमत यह रही की उस समय किचन में कोई नहीं था, नहीं तो किसी जान भई जा सकती थी। काफी बड़ी मात्रा प्लास्टर गिरने से किचन का अधिकांश सामान क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी मिलते ही सीटू नेता डीवीएस रेड्डी, जोगा राव, एसआर मन्ना मौके पर पहुंचे। इन लोगों का कहना है कि वहां की स्थित इतनी खतरनाक थी।
नहीं दिया जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान
दुर्घटना स्थल की जांच करने में पाया गया कि किचन के ऊपर बालकनी से लगातार पानी सीपेज होता रहता है। इसके कारण छत का प्लास्टर पूरी तरह से छोड़ चुका था। इसी वजह से आज यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कर्मचारी ने मरम्मत के लिए बीएसपी प्रबंधन से कई बार शिकायत की, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।
उच्च प्रबंधन नहीं दे रहा है ध्यान
सीटू का आरोप (BHILAI NEWS) है कि टाउनशिप में छज्जा गिरने की यह दुर्घटना कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इस तरह की दुर्घटनाएं हुई हैं। इन दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है लेकिन, उच्च अधिकारी बजट और मैन पावर की कमी का रोना रोकर इससे बच रहे हैं।