spot_img

बड़ी ख़बर : तीन IFS अफसरों का तबादला, अरुण बने अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : तीन IFS अफसरों का तबादला, अरुण बने अपर प्रधान...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के वन अमले में तैनात भारतीय वन सेवा (IFS) के अफसरों का तबादला किया गया है। इस बाबत वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक IFS संजय कुमार ओझा, अरुण कुमार पांडे और शालिनी रैना का तबदला किया गया है।

भैयाजी ये भी देखें : 11वीं में सब्जेक्ट चूज़ करने में हो रहा स्ट्रेस, तो तुरंत…

1989 बैच के आईएफएस संजय ओझा को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुश्रवण एवं मूल्यांकन कार्यालय प्रधान मुख्य संरक्षक में पदस्थापना दी गयी हैं। उनके साथ 1994 बैच के IFS अरुण कुमार पांडेय को उनके विभाग के साथ अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 2001 बैच की शालिनी रैना की भी जिम्मेदारियां बदली गई हैं।

देखिए आदेश…