वेबडेस्क। IPL 2020 में आज खेले जाने वाले दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब का आमना सामना होगा। एक तरफ तो पंजाब अब तक आठ मैचों में सिर्फ दो जीत पाई है वहीं मुंबई का प्रदर्शन लगातार बेहतरीन है। मुंबई ने अब तक 8 मैचों में केवल दो ही मैच हारें है। जीत हार के इस फासले के आलावा मुंबई फिलहाल पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है और पंजाब आठवे नंबर पर।
पंजाब के लिए आज के मैच में क्रिस गेल ही तारणहार साबित हो सकते है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ उन्होंने 53 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। कप्तान लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल और गेल अगर आज के मैच में परफॉर्म कर गए तो जीत हो सकती है।
इधर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, क्विटंन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या और कीरन पोलार्ड सभी फॉर्म में हैं। गेंदबाजी में रोहित ने पिछले मैच में फेरबदल किया था, जिसमें जैम्स पैटिनसन की जगह नाथन कुल्टर नाइल को मैदान पर उतारा गया था। नाइल ने विकेट तो चटकाए पर रनों का अंबार भी खड़ा करवा दिया था। टीम में जसप्रीत बुमराह,ट्रेंट बोल्ट बेहतरीन गेंदबाज़ी कर रहे है।
टीमें (संभावित) :
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।
किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जेम्स नीशाम, ईशान पोरेल, प्रभसिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह।