रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एयरपोर्ट में बड़ा हादसा हुआ है। यहां स्टेट हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को रात 9:10 में लैंडिंग के दौरान ये हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ जिसमें सवार दोनों पायलट की मौके पर ही मौत हो गई है।
रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना तकरीबन 9 बजकर 10 मिनट की बताई जा रही है। इस हादसे में कैप्टन गोपाल कृष्णा पंडा और ए पी श्रीवास्तव की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि हैलीकॉप्टर की फ्लाइंग प्रैक्टिस के बाद लैंडिंग के दौरान ये हादसा हुआ है।
इधर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने इस हादसें में काल के गाल में समाने वाले दोनों पायलेट के लिए अपनी संवेदना जताई है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि “अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली। इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।