spot_img

हवाई अड्डों पर चेक इन काउंटर के लिए भी देना होगा सर्विस चार्ज

HomeINTERNATIONALBUSINESSहवाई अड्डों पर चेक इन काउंटर के लिए भी देना होगा सर्विस...

नई दिल्ली। अब देश के हवाई अड्डों में चेक इन काउंटर का इस्तमाल करने पर भी उसका चार्ज यात्रियों को देना होगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है।

दरअसल वेब चेक इन को बढ़ावा देने के मकसद से ये फैसला लिया गया है। एयरलाइन कम्पनी इंडिगो ने हवाई अड्डों पर अपने चेक-इन काउंटर का उपयोग करने वालों से सर्विस चार्ज लेने शुरू कर दिया है। इंडिगो ने कहा है कि देशभर के एयरपोर्ट में इंडियगों के सभी चेक इन काउंटरों के इस्तमाल पर पैसेंजरों से सर्विस चार्ज लेना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुवात हमने देश के तमाम एयरपोर्ट में एक साथ की है।

भैयाजी ये भी पढ़े : दशहरे और दिपावली के पटाखों पर भी कोरोना की मार, सुस्त है बाज़ार

इसके पीछे का एक मात्र मक़सद है कि वेब चेक इन को बढ़ावा देना, जिसके सहारे कोई भी यात्री बगैर किसी व्यक्ति के सम्पर्क में आए सीधे अपनी फ्लाइट तक पहुंच सकता है। यात्रियों को कम से कम परेशानी के साथ सफल और सुरक्षित यात्रा देना ही हमारा टारगेट रहता है। एयरलाइन ने हालांकि कहा है कि वह यात्रियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हर व्यवस्था करने को तैयार है, और साथ ही साथ वह यात्रियों से बिना किसी के सम्पर्क में आए विमान यात्रा करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करता है।