spot_img

किसान ने CM को बताया डेयरी सब्सिडी अब तक नहीं मिली, बघेल बोले – तत्काल दें सब्सिडी

HomeCHHATTISGARHकिसान ने CM को बताया डेयरी सब्सिडी अब तक नहीं मिली, बघेल...

सूरजपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जनता के बीच पहुँचकर ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निराकरण कर रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री सूरजपुर जिले के नवापारा ग्राम पहुँचे।

वहां आयोजित चौपाल में मुख्यमंत्री को केदारपुर के किसान अमरजीत कुर्रे ने बताया कि डेयरी की सब्सिडी अब तक नहीं मिली, मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका नाम और गांव नोट कर लिया है। जो भी गड़बड़ी किया है उस पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल सब्सिडी देने के निर्देश दिए।

भैयाजी ये भी देखे : चौपाटी पर चढ़ा दी कार: मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने दौड़कर बचाई जान

मुख्यमंत्री ने दी विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) ने प्रेमनगर विकासखंड के तीन ग्राम पंचायतों में करोड़ों के विकास कार्य की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने प्रेमनगर में 2.5 करोड़ रूपए की लागत से तैयार होने वाले नवीन सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 1.5 करोड़ रूपए की लागत से तैयार होने वाले प्री मेट्रिक बालक छात्रावास कोटेया का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महगई में 27.2 लाख की लागत से तैयार होने वाले स्टाफ क्वार्टर का लोकार्पण किया।