रायपुर। भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक ग्रामीण महिला ने शिकायत की जिसका सीधा असर कुसमी नगर पंचायत सीएमओ की नौकरी पर पड़ा।
दरअसल सीएम बघेल आज बलरामपुर जिले के कुसमी गांव में जनता जनार्दन के पास सरकार का रिपोर्ट कार्ड लेने पहुँचे थे। तभी गांव की रहने वाली शशिकला ने गरीबी रेखा से नाम कटने की शिकायत मुख्यमंत्री से कर दी। इसके कुछ देर बार ही कुसमी नगर पंचायत सीएमओ को सस्पेंड कर दिया गया।
इधर सीएम बघेल ने इस वाकये पर हुई कार्यवाही का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा “Suspend…
भेंट मुलाकात के दौरान शशिकला जी ने गरीबी रेखा से नाम कटने की शिकायत की। कुसमी नगर पंचायत के CMO को सस्पेंड कर दिया है। लगातार निर्देशित करने और हिदायत के बावजूद भी अगर जनता को परेशान होना पड़ेगा, तो कार्यवाई निश्चित है, इतना समझ लें।”
Suspend…
भेंट मुलाकात के दौरान शशिकला जी ने गरीबी रेखा से नाम कटने की शिकायत की।
कुसमी नगर पंचायत के CMO को सस्पेंड कर दिया है।
लगातार निर्देशित करने और हिदायत के बावजूद भी अगर जनता को परेशान होना पड़ेगा, तो कार्यवाई निश्चित है, इतना समझ लें।#BhupeshTuharDwar pic.twitter.com/y7jS7GTyho
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 4, 2022