spot_img

IPL 2020 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 7 विकेट से जीता मैच

HomeSPORTSIPL 2020 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 7 विकेट से जीता मैच

वेबडेस्क। IPL 2020 में आज खेले गए पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने राजस्थान रॉयल को 7 विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी की और 177 रनों का टारगेट RCB को दिया। इस स्कोर को RCB ने 19 ओवर 4 गेंदों पर ही अचीव कर लिया।

इस स्कोर तक पहुंचने के लिए टीम ने महज़ तीन विकेट गवाएं और सात विकेट रहते बड़ी जीत हासिल की। बेंगलोर के लिए ए बी डिविलियर्स ने 22 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए। वहीं कप्तान विराट कोहली ने 32 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिसमें एक चौके और दो छक्के लगाए।

डिविलियर्स ने गुरकीरत सिंह मान के साथ चौथे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। गुरकीरत ने 17 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए। राजस्थान की ओर से श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी और राहुल तेवतिया ने एक- एक विकेट लिए।