spot_img

पीएम मोदी से मिले डॉ. रमन, छत्तीसगढ़ के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

HomeCHHATTISGARHपीएम मोदी से मिले डॉ. रमन, छत्तीसगढ़ के विभिन्न मुद्दों पर हुई...

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की है। इस दौरान डॉ. रमन ने उन्हें हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की बड़ी जीत के लिए अपनी और से बधाई दी। वहीं डॉ. सिंह ने छत्तीसगढ़ के राजनीतिक परिदृश्य को लेकर भी चर्चा की है। आगामी चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर भी पीएम मोदी से रमन फौरी तौर पर बातचीत की है।

भैयाजी ये भी देखे : वनोपज सहकारी समिति संघ ने पारिश्रमिक में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

इस मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए डॉ. रमन ने लिखा “आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से सौजन्य भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान चार राज्यों में भाजपा की जीत की बधाई दी एवं छत्तीसगढ़ में संगठन के कार्यों से अवगत कराया। साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की तिथि बढ़ाने पर आभार व्यक्त किया।”